top of page

सफाई व्यवस्था सुदृढ़, ट्रांजिट कैंप में 60 अतिरिक्त सफाई कर्मी तैनात

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 1 मई
  • 2 मिनट पठन

ऋषिकेश/ वर्ष 2025 की चार धाम यात्रा का शुभारंभ 3 मई (शनिवार) को ऋषिकेश स्थित चार धाम यात्रा बस ट्रांजिट कैंप से होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधिवत रूप से यात्रा का शुभारंभ करेंगे। इससे पहले अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर बुधवार को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोल दिए गए। वहीं श्री केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई और श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खोले जाएंगे।

इस अवसर पर संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति की ओर से श्रद्धालुओं की पारंपरिक पहाड़ी व्यंजन भड्डू की दाल और भात से विशेष मेहमाननवाजी की जाएगी। समिति के अध्यक्ष भूपाल सिंह नेगी ने बताया कि इस वर्ष शासन और प्रशासन की ओर से यात्रा व्यवस्था को लेकर सराहनीय प्रयास किए गए हैं। ट्रांजिट कैंप में पहाड़ी उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री की भी व्यवस्था की गई है।

नेगी ने आग्रह किया कि सत्यनारायण चेक पोस्ट पर यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं के वाहनों को रोका न जाए, ताकि वे आसानी से शहर में अपने विश्राम स्थल तक पहुंच सकें।

यात्रा के लिए पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था की गई है। पूर्व अध्यक्ष संजय शास्त्री ने बताया कि यात्रा के दौरान लोकल बस सेवा बाधित नहीं होने दी जाएगी। 29 अप्रैल को 39 गाड़ियाँ चार धाम के लिए रवाना हुईं, और तीन मई के बाद यात्रियों की संख्या में तेजी आने की उम्मीद है।

नगर निगम भी यात्रा की सफाई व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सतर्क है। महापौर शंभू पासवान ने बताया कि ट्रांजिट कैंप और बस टर्मिनल क्षेत्र में 60 अतिरिक्त सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है। सहायक नगर आयुक्त आर.एस. रावत को यात्रा अवधि में वहीं तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं। सफाई व्यवस्था रात्रि में भी सुनिश्चित की जाएगी।

 
 
bottom of page