top of page

मांग: शिक्षा, व्यापार और पर्यटन में नए आयाम जोड़ने को लेकर रखी गई चार बड़ी मांगें

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 27 अप्रैल
  • 1 मिनट पठन

ऋषिकेश। भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया ने शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर नगर की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और उनके शीघ्र समाधान की मांग की।

प्रतीक कालिया ने अपने ज्ञापन में सर्वप्रथम बापुग्राम क्षेत्र में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का उच्चीकरण कर उसे इंटरमीडिएट कॉलेज का दर्जा देने की मांग की। उन्होंने बताया कि सुमन विहार, बीस बीघा, मालवीय नगर और शिवाजी नगर समेत आसपास के क्षेत्रों में 25,000 से अधिक की जनसंख्या निवास करती है। ऐसे में इस क्षेत्र में एक इंटरमीडिएट कॉलेज की आवश्यकता अत्यंत आवश्यक है ताकि विद्यार्थियों और अभिभावकों को उच्चतर शिक्षा के लिए दूर न जाना पड़े।

व्यापार मंडल के महामंत्री के रूप में कालिया ने चार प्रमुख मांगें भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं:

  • ऋषिकेश में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना,

  • कृषि उत्पादन मंडी का विस्तारीकरण,

  • ऋषिकेश से देहरादून और हरिद्वार के बीच वातानुकूलित ईवी बस सेवा का विस्तार,

  • बैराज झील में पैरासेलिंग व कयाकिंग जैसे वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु यूआईडीबी द्वारा रेकी कराना।

प्रतीक कालिया का मानना है कि इन प्रस्तावित योजनाओं के क्रियान्वयन से न केवल नगर का समग्र विकास होगा, बल्कि ऋषिकेश व्यापारिक और पर्यटन के क्षेत्र में भी नई ऊंचाइयों को छुएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ज्ञापन में उठाई गई सभी मांगों पर सहमति जताते हुए शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया। यदि ये योजनाएं लागू होती हैं तो इससे न केवल स्वरोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के भी अनेक नए मार्ग खुलेंगे।

 
 
bottom of page