top of page

गंगा में फंसी जिंदगियां, जल पुलिस और राफ्टिंग गाइड बने देवदूत, वीडियो

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 18 अप्रैल
  • 1 मिनट पठन


तपोवन स्थित नीम बीच पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गंगा में नहाते वक्त देहरादून के तीन पर्यटक तेज बहाव में फंसकर डूबने लगे। गंगा की गहराई और प्रवाह का अंदाजा न होने के कारण तीनों बहाव में बहते चले गए। मौके पर मौजूद जल पुलिस और राफ्टिंग गाइडों ने तत्परता दिखाते हुए समय रहते जान बचाकर बड़ा हादसा टाल दिया।


मुनिकीरेती थाना पुलिस के अनुसार, गर्मी से राहत पाने के लिए तीन पर्यटक नीम बीच पहुंचे थे। वे गंगा में नहाने उतर गए, लेकिन कुछ ही देर में बहाव के चपेट में आ गए। चीख-पुकार सुनकर घाट पर तैनात जल पुलिसकर्मी ने बिना समय गंवाए गंगा में छलांग लगा दी। वहीं, दो राफ्टिंग गाइड भी जान पर खेलकर बचाव में जुट गए।




करीब दस मिनट तक चले इस रेस्क्यू अभियान के बाद सभी तीनों पर्यटकों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।

 
 
bottom of page