top of page

विजेता:देश के प्रतिष्ठित 8 विश्वविद्यालयों को पछाड़कर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय बना विजेता

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 20 अप्रैल
  • 1 मिनट पठन

देहरादून। बालिका इंटर यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की टीम ने फाइनल में देवभूमि यूनिवर्सिटी को एकतरफा मुकाबले में 32-10 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया और यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया।


चैंपियनशिप 16 अप्रैल से 18 अप्रैल तक डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी में आयोजित की गई, जिसमें देशभर के कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला 18 अप्रैल को एसजीआरआर यूनिवर्सिटी और देवभूमि यूनिवर्सिटी के बीच खेला गया, जिसमें एसजीआरआर की टीम ने शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा।


छात्रों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

वही विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ कुमुद सकलानी ने


छात्राओं की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, यह जीत हमारी छात्राओं की कड़ी मेहनत, टीम वर्क और अनुशासन का परिणाम है। विश्वविद्यालय को आप सभी पर गर्व है। इस उपलब्धि ने न केवल खेल क्षेत्र में हमारी पहचान को सुदृढ़ किया है, बल्कि अन्य छात्र-छात्राओं को भी प्रेरणा दी है।

प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स ऑफिसर एस.पी. जोशी और प्रदीप नेगी की विशेष भूमिका रही। विजेता टीम को ट्रॉफी, गोल्ड मेडल और नकद पुरस्कार डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. संजय जसोला और डिप्टी डायरेक्टर श्वेता ध्यानी द्वारा प्रदान किए गए।


विजेता खिलाड़ियों में पूजा रावत, अलका नायर, योग्यता, डोंची डोलमा, उज्जैन चोनिस्टो, यंगचीन डेर्मा, अवंतिका कैंतुरा, सेरिंग डोलमा, प्राची जमलोकी, सुखदीप कौर, प्रतिमा, कुंगा नियनदन शामिल रहे।

 
 
bottom of page