top of page

धामी का एक्शन प्लान: हर सरकारी दफ्तर में चलेगा 'वोकल फॉर लोकल' अभियान

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 4 अग॰
  • 2 मिनट पठन

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए राज्य के सभी जिलाधिकारियों को आपदा प्रबंधन और प्रशासनिक निगरानी के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही वर्षा की गंभीरता को देखते हुए सभी जिलाधिकारी अपनी पूरी टीम के साथ ग्राउंड ज़ीरो पर मौजूद रहें और रियल टाइम मॉनिटरिंग करें। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सड़कें अवरुद्ध होने पर तुरंत चालू की जाएं। पेयजल एवं बिजली आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में तत्काल बहाल की जाएं। ग्रामीण संपर्क मार्ग टूटने की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग तुरंत तैयार हों। जलभराव से निपटने के लिए पूर्व तैयारी सुनिश्चित हो। इसके साथ ही फसलों को हुई क्षति का शीघ्र आकलन करने और किसानों को राहत देने के निर्देश भी दिए गए।

सीएम धामी ने वर्षा के बाद अवस्थापना विकास कार्यों सड़क, पुल, नालियों आदि को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से आगे बढ़ाने के निर्देश भी बैठक में दिए गए। साथ ही, राज्य व केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की नियमित समीक्षा करने को कहा गया।

फर्जी दस्तावेज़ों पर कार्रवाई, 'ऑपरेशन कालनेमी' पर सख्ती

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने फर्जी तरीके से राशन कार्ड, आधार, वोटर आईडी, या आयुष्मान कार्ड बनवाए हैं, उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए। इसके अलावा "ऑपरेशन कालनेमी" के अंतर्गत धार्मिक आड़ में जनता को गुमराह करने वालों पर भी नियमित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण अनिवार्य

सीएम धामी ने सभी डीएम को अपने जिलों के सरकारी अस्पतालों का नियमित निरीक्षण करने को कहा। उन्होंने विशेष रूप से दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति, उपकरणों की कार्यशीलता, साफ-सफाई व्यवस्था का ध्यान रखें। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह स्वयं भी औचक निरीक्षण करेंगे।

- स्वदेशी को मिले बढ़ावा, जनजागरूकता अभियान तेज़ हो

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दी जाए और आमजन को भी 'वोकल फॉर लोकल' के लिए प्रेरित किया जाए। इसके लिए जनजागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता बताई। बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमन, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, अपर सचिव बंशीधर तिवारी, सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय (वर्चुअल), कुमाऊँ आयुक्त श्री दीपक रावत आदि मौजूद रहे।

 
 
bottom of page