top of page

SGRRRU में फैकल्टी और शोधार्थियों के लिए एलसेवियर की ज्ञानवर्धक वर्कशॉप

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 29 जुल॰
  • 1 मिनट पठन

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आईक्यूएसी) के तत्वावधान में लाइब्रेरी इन्फॉर्मेशन रिसोर्स सेंटर और एलसेवियर संस्थान के संयुक्त सहयोग से “साइंस डाइरेक्ट ऑनबोर्डिंग एंड ऑथर” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला विश्वविद्यालय के एसबीएएस ऑडीटोरियम, पटेलनगर में संपन्न हुई।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसमें एलसेवियर साउथ एशिया के कस्टमर सक्सेस मैनेजर डॉ. नितिन घोसाल ने शोधार्थियों और फैकल्टी सदस्यों को साइंस डाइरेक्ट के नए फीचर्स और शोध लेखन में एआई के प्रयोग की उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एआई की मदद से शोध साहित्य खोजना आसान हो गया है, लेकिन शोधकर्ताओं को पूरी तरह एआई पर निर्भर न रहते हुए इसका नियंत्रित और विवेकपूर्ण उपयोग करना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में शोध विषयक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें डा. भवना ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस अवसर पर आईक्यूएसी डायरेक्टर प्रो. सोनिया गंभीर, लाइब्रेरियन डॉ. अमिता सकलानी, प्रो. विपुल जैन, प्रो. अरुण कुमार, प्रो. ओम नारायण तिवारी सहित कई फैकल्टी सदस्य और शोधार्थी मौजूद रहे।

 
 
bottom of page