top of page

गंगा स्नान बना मातम का कारण, 14 लोगों की यात्रा में पसरा सन्नाटा

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 1 जून
  • 1 मिनट पठन

ऋषिकेश के सिंगटाली पुल के पास बड़ा हादसा! हरियाणा के गुड़गांव से आए 14 लोगों के ग्रुप में से दो युवक गंगा में नहाते समय तेज बहाव की चपेट में आ गए।

एक युवक को बचाने की कोशिश में दूसरा भी पानी में कूद पड़ा। इस दौरान एक युवक किसी तरह एक बड़े पत्थर पर फंसा रह गया।

सूचना मिलने पर एसडीआरएफ बयासी टीम मौके पर पहुंची और अंकित कुमार (30 वर्ष), निवासी सीतापुर, उत्तर प्रदेश को सकुशल रेस्क्यू किया गया।

वहीं, डूबे युवक गुड्डू यादव (26 वर्ष), निवासी संबल, उत्तर प्रदेश का शव डीप डाइविंग टीम ढालवाला के गोताखोर किशोर कुमार ने लगभग 20-25 फीट गहराई से बरामद किया।

शव को राजस्व पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

 
 
bottom of page