top of page

महंत इंदिरेश अस्पताल: जहां चिकित्सा नहीं, सेवा होती है मिशन

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 7 जून
  • 1 मिनट पठन

देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून द्वारा जिला कारागार सुद्धोवाला में एक विशेष निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में करीब 300 महिला एवं पुरुष बंदियों ने स्वास्थ्य जांच और चिकित्सकीय परामर्श का लाभ उठाया।

शिविर का उद्घाटन डीआईजी जेल दधि राम मौर्य द्वारा किया गया। शिविर में  महंत इन्दिरेश अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने बंदियों का परीक्षण कर आवश्यक सलाह एवं उपचार प्रदान किया।

चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करने वाले प्रमुख डॉक्टर:

डॉ. आशुतोष त्रिपाठी एवं डॉ. माणिक (मेडिसिन विशेषज्ञ)

डॉ. अनुराधा कपिल (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ)

डॉ. सौरभ नौटियाल (ईएनटी विशेषज्ञ)

डॉ. राजेश्वर सिंह (नेत्र रोग विशेषज्ञ)

डॉ. आस्था जैन (मनोरोग विशेषज्ञ)

डॉ. कंचन डोभाल (काउंसलर)

शिविर में बंदियों के लिए ईसीजी, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर जैसी जांचें निःशुल्क की गईं तथा आवश्यक दवाइयों का भी मुफ्त वितरण किया गया।

शिविर के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले प्रमुख अधिकारी:डीआईजी जेल  दधि राम मौर्य, जेलर  पवन कुमार कोठारी, जेल चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकित गुसाईं, फार्मासिस्ट अनिल सिंह सजवाण,  मिनी चौहान,  संदीप नेगी तथा अस्पताल की ओर से उप वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी  हरिशंकर गौड़ एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश रतूड़ी का सराहनीय योगदान रहा।

जिला कारागार प्रशासन ने इस सेवाभावी कार्य के लिए  महंत इन्दिरेश अस्पताल का हार्दिक आभार प्रकट किया और मानवता के प्रति उनके समर्पण एवं उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

 
 
bottom of page