top of page

मैच:पंवार के समर्थन में घरों से निकले लोग, चुनाव बना वन-साइड मैच !

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 23 जुल॰
  • 2 मिनट पठन

टिहरी/देवप्रयाग। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा चरण नजदीक आते ही क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार दिनेश पंवार के पक्ष में माहौल गर्म हो गया है। गांव-गांव और घर-घर हो रहे उनके डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान ने विरोधियों के खेमों में खलबली मचा दी है।

मंगलवार को भूतियाणा गांव में पंवार के समर्थन में घरों से बाहर निकले ग्रामीणों ने साफ संकेत दे दिया कि इस चुनाव में ‘अनार’ चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाना ही जीत की गारंटी बनेगा। ग्रामीणों ने नारे लगाते हुए कहा – “अबकी बार, दिनेश पंवार!”

पंवार ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं नेता नहीं, इस क्षेत्र का बेटा बनकर सेवा करूंगा। जनता का सहयोग ही मेरी असली ताकत है, और यही ताकत हमें भारी बहुमत से जीत दिलाएगी।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “जो नेता सिर्फ धन और बाहुबल पर चुनाव लड़ते हैं, वे गांव की असली समस्याएं नहीं समझ सकते। जनता अब दिखावे और वादाखोरी नहीं, बल्कि काम करने वाले बेटे को चुनने का मन बना चुकी है।”

दिनेश पंवार ने घोषणा की कि जीत के बाद वे महिलाओं के उत्थान, जंगली जानवरों की समस्या के समाधान और क्षेत्र में विकास योजनाओं की गति बढ़ाने पर फोकस करेंगे। साथ ही उन्होंने क्षेत्र से बाहर रह रहे ग्रामीणों से 28 जुलाई को अपने गांव लौटकर “अनार” पर मुहर लगाने की अपील की।

गांव के बुजुर्ग और युवाओं ने एक स्वर में कहा कि “पंवार ही असली सामाजिक चेहरा हैं, जो गांव की हर समस्या में हमारे साथ खड़े हैं। इस बार गांव की जीत, पंवार की जीत होगी।”

उनके समर्थन मे मनोहर रतूड़ी, सुनील रतूड़ी, चीरंजी लाल रतूड़ी, अजय भारद्वाज, चंडी प्रसाद रतूड़ी, हिमांशु रतूड़ी, पी.एल. रतूड़ी, उमेद सिंह, राज कुमार, लिख्वार सिंह और विनोद कुमार,लाला,भीमा,राजू कुमार जन समर्थन जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं।

 
 
bottom of page