नरेंद्र नगर वन विभाग की सख़्त कार्रवाई, बिलखेत में अवैध निर्माण ध्वस्त
- Uttarakhandnews Network
- 19 जुल॰
- 1 मिनट पठन
तपोवन (नरेंद्र नगर)। शिवपुरी रेंज की वन विभाग टीम ने शुक्रवार को तपोवन के बिलखेत क्षेत्र में आरक्षित वन भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। जेसीबी की गरज के साथ मार्ग निर्माण और बरसाती नाले में किया गया अतिक्रमण चंद मिनटों में जमींदोज़ हो गया।
वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी ने बताया कि मुनिकीरेती के आरक्षित वन में एक व्यापारी द्वारा मार्ग खुदाई और नाले पर कब्जे की कोशिश की जा रही थी। विभाग ने पहले ही चेतावनी और अतिक्रमण हटाने का पर्याप्त समय दिया था, लेकिन व्यापारी ने नियमों को ठेंगा दिखाते हुए निर्माण जारी रखा।
अंततः वन विभाग की टीम ने अतिक्रमण को पूरी तरह ध्वस्त कर, भारतीय वन अधिनियम की धाराओं के तहत व्यापारी पर मुकदमा दर्ज किया और ₹2 लाख का जुर्माना ठोका। साथ ही, भविष्य में आरक्षित वन क्षेत्र में अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी दी गई।







