top of page

हर घर तक हिन्दी पहुंचाने का संकल्प

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 29 मई
  • 1 मिनट पठन

हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार हिन्दी भाषा को जन-जन की भाषा बनाने के लिए ठोस कदम उठाने जा रही है। राज्य विधानसभा में इस दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव लाया जाएगा, जिसके माध्यम से हिन्दी को लोकतंत्र की सशक्त अभिव्यक्ति के रूप में आगे बढ़ाने का संकल्प लिया जाएगा। साथ ही, हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए जन अभियान भी चलाए जाएंगे।

हिन्दी प्रोत्साहन समिति, उत्तराखंड द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खन्नानगर कार्यालय में आयोजित समारोह में श्री कौशिक ने कहा, “हिन्दी न केवल राष्ट्र सेवा का माध्यम है, बल्कि देश की आजादी की लड़ाई में भी इसकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकारी कार्यालयों में हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा मिल रहा है।”

समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पंकज कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड हिन्दी भाषा का स्वाभाविक केंद्र है, जहां हिन्दी बोलने वालों की संख्या अत्यधिक है। समिति ने हिन्दी को लोकप्रिय बनाने के लिए जन आंदोलन की शुरुआत की है, जो हरिद्वार जनपद में विशेष रूप से सक्रिय है।

प्रदेश महामंत्री कुलभूषण शर्मा एवं कोषाध्यक्ष हेमन्त सिंह नेगी ने बताया कि समिति द्वारा हिन्दी को सामाजिक स्तर पर सशक्त बनाने के लिए विभिन्न सम्मान एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उनका उद्देश्य है कि हिन्दी भाषा हर घर तक पहुंचे और जनमानस में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराए।

 
 
bottom of page