top of page

ऋषिकेश में गूंज रही भक्ति धारा, ठाकुरपुर में श्रीमद् भागवत कथा से सराबोर श्रद्धालु

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 20 जुल॰
  • 1 मिनट पठन

ऋषिकेश। धार्मिक नगरी ऋषिकेश के ठाकुरपुर, निकट नेपाली फ़ार्म (लेन नंबर 25) में भक्ति और अध्यात्म का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। यहां 19 जुलाई से श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का भव्य आयोजन शुरू हो चुका है, जो 25 जुलाई तक चलेगा। इन सात दिवसीय आयोजनों में सुबह-शाम भक्तों की भीड़ उमड़ रही है, जो आचार्य भरत किशोर जी महाराज के मुखारविंद से अमृतमयी कथा श्रवण कर आध्यात्मिक सुख का अनुभव कर रहे हैं।


कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, भक्ति और धर्म की महिमा, और जीवन के आदर्श मार्गों पर भावपूर्ण व्याख्यान दिए जा रहे हैं। भजनों की गूंज और श्रद्धालुओं के उत्साह से पूरा वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो उठा है। श्रद्धालु कथा के साथ-साथ भजन संध्या में भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।


इस पावन आयोजन की कमान वेद प्रकाश जगूड़ी, वाणी भूषण जगूड़ी,कामेश्वर प्रसाद जगूड़ी, तुषार जगूड़ी एवं समस्त जगूड़ी बंधु और ईष्ट मित्रगण ने संभाल रखी है। आयोजन समिति ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कथा का श्रवण करें और पुण्य लाभ प्राप्त करें।


कथा से संबंधित अधिक जानकारी और सहयोग हेतु संपर्क करें: 9897866289।

 
 
bottom of page