top of page

संजीवनी:नकरौंदा में श्री महंत इंदिरेश अस्पताल का चिकित्सा शिविर, जरूरतमंदों के लिए बना संजीवनी केंद्र

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 3 अग॰
  • 1 मिनट पठन

देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा बालाजी फाउन्डेशन के तत्वावधान में नकरौंदा, देहरादून स्थित भट्ट क्लीनिक एवं निर्माण क्लासेज, प्रसाद फार्म (निकट रेलवे लाइन) में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 205 पुरुष एवं महिला मरीजों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।


इस अवसर पर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने मरीजों को परामर्श दिया। शिविर में ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर जैसी महत्वपूर्ण जांचें निःशुल्क की गईं। साथ ही मरीजों को आवश्यक दवाएं भी मुफ्त में वितरित की गईं।


विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम:


हृदय रोग विभाग: डॉ. जयकृत चौधरी


मेडिसिन विभाग: डॉ. हिमांशु कुकरेती, डॉ. यश अग्रवाल


स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग: डॉ. राशि वाष्णेय


बाल रोग विभाग: डॉ. ऋषभ यादव


नाक-कान-गला रोग विभाग: डॉ. आशिमा नागपाल


त्वचा रोग विभाग: डॉ. हिमानी राठी


दंत रोग विभाग: डॉ. हिमानी पैन्युली


हड्डी रोग विभाग: डॉ. शुभांशु


सर्जरी विभाग: डॉ. तुषार कौरा



शिविर में नकरौंदा, प्रसाद फार्म, कुंवर विहार, शिवपुरम, विष्णुपुरम एवं नाग मंदिर क्षेत्रों के लोगों ने भाग लिया और निःशुल्क सेवाएं प्राप्त कीं।


बालाजी फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. नरेश प्रसाद भट्ट ने शिविर की पहल को सराहते हुए कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज समाज के कमजोर वर्गों के लिए सदैव समर्पित रहे हैं। यह स्वास्थ्य शिविर भी उसी सेवा भावना का प्रमाण है।


शिविर को सफल बनाने में रहे सहयोगी:


सुहेब खान (उप वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी, महंत इन्दिरेश अस्पताल)


डॉ. नरेश प्रसाद भट्ट (संस्थापक, बालाजी फाउंडेशन)


पुष्पा गैरोला


आशा देवी


देव सिंह नेगी


धर्मानंद पोखरियाल


विजय मिश्रा आदि शामिल हैं।

 
 
bottom of page