top of page

समाज निर्माण में अग्रणी, SGRRU के दीपक हर दिशा में रोशन

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 28 मई
  • 2 मिनट पठन

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, देहरादून में आयोजित एलुमनी मीट 2025 एक आत्मीय और प्रेरणादायक आयोजन के रूप में सम्पन्न हुआ, जिसमें 2018 और 2019 बैच के पूर्व छात्रों का गरिमापूर्ण स्वागत किया गया। यह कार्यक्रम न केवल विश्वविद्यालय के गौरवशाली इतिहास को संजोने का माध्यम बना, बल्कि पूर्व छात्रों की उपलब्धियों को सम्मानित करने और वर्तमान विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी रहा।


कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रोफेसर डॉ. कुमुद सकलानी, रजिस्ट्रार डॉ. लोकेश गम्भीर और छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर डॉ. मालविका कांडपाल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर कुलपति डॉ. सकलानी ने अपने प्रेरणास्पद संदेश में कहा, "पूर्व छात्र हमारे विश्वविद्यालय की जीवित धरोहर हैं। उनकी सफलताएँ यह प्रमाणित करती हैं कि हमारा संस्थान न केवल उत्कृष्ट शिक्षा बल्कि जीवन मूल्यों की भी शिक्षा देता है।"


विश्वविद्यालय के अध्यक्ष श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने सभी पूर्व छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रदान किए। उन्होंने समाज में उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय अपने छात्रों की सफलता और सेवा भावना पर गर्व करता है।


इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित पूर्व छात्र उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख नाम थे—उत्तराखंड सरकार में जिला उद्यान अधिकारी के रूप में कार्यरत एमएससी एग्रोनॉमी (2019-21) के छात्र श्री राहुल राणा, युवा उद्यमी एवं एमएससी एंटोमोलॉजी (2021-23) के छात्र सुरज मल्होत्रा, गुरुकुल में कार्यरत श्री जितेन्द्र एवं श्रीमती अर्चना, हेरिटेज स्कूल की शिक्षिका मालविका तिवारी, उत्तरांचल कॉलेज में अंग्रेज़ी संप्रेषक के रूप में कार्यरत मल्लिका पायल और राधिका सिंह।


एलुमनी मीट 2025 केवल एक पुनर्मिलन नहीं रहा, बल्कि यह एक ऐसा मंच बना जहाँ विश्वविद्यालय और पूर्व छात्रों के बीच संबंध और अधिक सुदृढ़ हुए। यह आयोजन संस्थान की शैक्षणिक विरासत और सामुदायिक उत्तरदायित्व की भावना को आगे बढ़ाने की दिशा में एक प्रेरक पहल सिद्ध हुई।

 
 
bottom of page