top of page

मंच: महंत देवेंद्र दास की सराहना से दमक उठा मंच – जब SGRR की छात्रा ने रचा टेबल

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 6 अग॰
  • 2 मिनट पठन

देहरादून। खेल प्रतिभा को समर्पित श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि योग्य और मेहनती छात्रों को हर स्तर पर सम्मान और अवसर मिलते हैं। रेसकोर्स स्थित SGRR पब्लिक स्कूल की मेधावी छात्रा स्तुति कुकरेती ने टेबल टेनिस की 19वीं मेनोराइट इन्विटेशनल प्रतियोगिता में अंडर-19 वर्ग का खिताब जीतकर न सिर्फ अपने विद्यालय बल्कि पूरे उत्तराखंड का मान बढ़ाया।

प्रतियोगिता का आयोजन सेंट जॉर्ज कॉलेज, मसूरी में हुआ, जिसमें देशभर के 17 प्रतिष्ठित स्कूलों से 130 खिलाड़ी शामिल हुए। इस कठिन मुकाबले में स्तुति ने फाइनल में वेल्हम गर्ल्स स्कूल की रिहा ममगाईं को 3-0 से हराकर खिताबी जीत अपने नाम की।

इस उपलब्धि पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज ने दरबार साहिब में आयोजित एक गरिमामय समारोह में स्तुति को ₹25,000 का चेक भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा, "हमारे छात्र-छात्राएं सिर्फ अकादमिक स्तर पर नहीं, बल्कि खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी लगातार उत्कृष्टता की मिसाल कायम कर रहे हैं।"

खेल और पढ़ाई दोनों में निपुण

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिभा अत्री ने गर्व जताते हुए कहा कि स्तुति न केवल खेल के क्षेत्र में आगे हैं, बल्कि अध्ययन में भी उनका प्रदर्शन उत्कृष्ट है। उन्होंने बताया कि यह सफलता SGRR एजुकेशन मिशन के समर्पित प्रयासों और श्रीमहंत देवेंद्र दास जी के कुशल मार्गदर्शन का परिणाम है, जो छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।

स्तुति को प्रतियोगिता की तैयारी में विद्यालय के शारीरिक शिक्षक श्री अनिल चंद्र कंडवाल का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उनके माता-पिता भी बेहद प्रेरणास्रोत हैं – पिता श्री सुयश कुकरेती, एक वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और माता श्रीमती कल्पना कुकरेती, उत्तराखंड राज्य सरकार की सेवा में कार्यरत हैं।

विद्यालय में हर्ष का माहौल

स्तुति की इस बड़ी उपलब्धि से पूरे विद्यालय में उत्साह और गर्व का वातावरण है। साथी छात्र-छात्राएं भी इस सफलता से प्रेरित होकर खेलों में बेहतर प्रदर्शन की ओर अग्रसर हो रहे हैं।

 
 
bottom of page