top of page

भगवान बदरीविशाल की पूजा-अर्चना कर लिया रावल से आशीर्वाद

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 25 मई
  • 2 मिनट पठन

श्री बदरीनाथ। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर

समिति (BKTC) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने रविवार को बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम की तरह ही समिति से जुड़े अन्य 45 मंदिरों की यात्रा व्यवस्थाओं को भी भव्य और सुव्यवस्थित बनाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार और मंदिर समिति इसके लिए पूरी तरह संकल्पित हैं।

बीकेटीसी अध्यक्ष द्विवेदी ने कहा, "हमारा प्रयास है कि भारत और विश्वभर से आने वाले श्रद्धालुओं को सभी धामों में एक समान भक्ति और सुविधा का अनुभव हो।" उन्होंने बताया कि यात्रा को सुगम बनाने के लिए मंदिर समिति, पुलिस प्रशासन और ITBP अधिकारियों के साथ समन्वय कर आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।


महारानी अहिल्याबाई होल्कर के योगदान को किया नमन

बदरीनाथ धाम स्थित विराट सिंहद्वार के निर्माण में महारानी अहिल्याबाई होल्कर के योगदान को याद करते हुए अध्यक्ष द्विवेदी ने उन्हें श्रद्धांजलि और कृतज्ञता अर्पित की। उन्होंने कहा कि त्रिशताब्दी वर्ष के अवसर पर हो रहे आयोजनों में अहिल्याबाई की प्रभु सेवा को विशेष रूप से स्मरण किया जा रहा है।


यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण और श्रद्धालुओं से संवाद

हेमंत द्विवेदी ने श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और तीर्थयात्रियों से संवाद कर व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। जानकारी के अनुसारः अब तक 9 लाख से अधिक श्रद्धालु दोनों धामों के दर्शन कर चुके हैं।

  • श्री बदरीनाथ धाम में साढ़े तीन लाख से अधिक दर्शनार्थी पहुंचे हैं।

  • श्री केदारनाथ धाम में साढ़े पांच लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं।

  • भगवान बदरीविशाल के दर्शन और पूजा-अर्चना

रविवार प्रातः श्री बदरीनाथ धाम पहुंचकर बीकेटीसी अध्यक्ष ने भगवान श्री बदरीविशाल के दर्शन किए तथा पूजा-अर्चना की। उन्होंने माता लक्ष्मी मंदिर में भी दर्शन किए, जहां डिमरी पुजारीगणों ने उन्हें शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। इसके बाद वे हवन में शामिल हुए और बदरीनाथ धाम के रावल अमरनाथ नंबूदरी से आशीर्वाद प्राप्त किया।


श्री केदारनाथ धाम का दौरा

बदरीनाथ धाम के निरीक्षण के पश्चात अध्यक्ष द्विवेदी ने श्री केदारनाथ धाम का दौरा किया और तीर्थयात्रियों से भेंट की। यात्रा की व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए उन्होंने बताया कि व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। इस दौरान बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल एवं मुख्य प्रभारी अनिल ध्यानी भी उपस्थित रहे।

 
 
bottom of page