top of page

उत्सव:श्री महंत देवेंद्र दास के नेतृत्व में SGRRU ने रचा आज़ादी का अद्वितीय उत्सव

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 15 अग॰
  • 1 मिनट पठन

देहरादून। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव की गौरवशाली सुगंध और तिरंगे की अदम्य शान के बीच, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय एवं एसजीआरआर समूह के सभी संस्थानों में 79वां स्वतंत्रता दिवस अभूतपूर्व उत्साह, देशभक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

सुबह 8:00 बजे, श्री दरबार साहिब परिसर में, सज्जादे गद्दी नशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने राष्ट्रध्वज फहराकर आज़ादी के अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने अपने संदेश में कहा—

“तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, यह भारत की आत्मा, बलिदान और त्याग का प्रतीक है। आइए, हम सब मिलकर इसके मान-सम्मान को सदा ऊँचा रखें।”

 

इसके पश्चात सुबह 9:00 बजे, विश्वविद्यालय प्रांगण में कुलपति डॉ. कुमुद सकलानी ने ध्वजारोहण कर सभी से राष्ट्रहित में सक्रिय योगदान का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा और सेवा ही राष्ट्र निर्माण की सच्ची नींव हैं, और इसी पथ पर विश्वविद्यालय सतत अग्रसर है।

एनसीसी कैडेट्स के अनुशासित मार्च पास्ट और छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया। देशभक्ति गीत, ऊर्जावान नृत्य और प्रेरणादायी कविताओं ने पूरे परिसर को राष्ट्रप्रेम के रंग में रंग दिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने यह संकल्प लिया कि वे शिक्षा, सेवा और संस्कारों के बल पर भारत को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएँगे।

इसी क्रम में एसजीआरआर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज में प्राचार्य डॉ. अशोक नायक ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह में कुलसचिव डॉ. लोकेश गंभीर, विश्वविद्यालय कोऑर्डिनेटर डॉ. आर.पी. सिंह, डीन छात्र कल्याण डॉ. मालविका कांडपाल सहित सभी संकायाध्यक्ष, फैकल्टी सदस्य और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।​

 
 
bottom of page