top of page

सहयोग:डॉ. धस्माना के नेतृत्व में हिमालयन अस्पताल ने धामी को सौंपा 51 लाख का सहयोग चेक

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 11 अग॰
  • 1 मिनट पठन

देहरादून। उत्तरकाशी के धराली और हर्षिल क्षेत्र में आई भीषण आपदा ने कई परिवारों को उजाड़ दिया, लेकिन इस कठिन घड़ी में समाज के संवेदनशील हाथ मदद के लिए आगे बढ़ रहे हैं। इन्हीं में से एक है स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी (SRHU) जौलीग्रांट, जिसने पीड़ितों के आंसू पोंछने का बड़ा संकल्प लिया है।

सोमवार को विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर आपदा पीड़ितों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपये का चेक भेंट किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने SRHU परिवार के इस कदम को मानवता की मिसाल बताते हुए कहा,

"संकट की इस घड़ी में संस्थाओं और समाज का यह सहयोग अमूल्य है, जो पीड़ितों के पुनर्वास में मजबूत सहारा बनेगा।"

ree

 

डॉ. धस्माना ने कहा कि पूज्य गुरुदेव डॉ. स्वामी राम की प्रेरणा से SRHU परिवार निस्वार्थ मानव सेवा के लिए समर्पित है और जरूरतमंदों की सहायता में हमेशा अग्रणी रहेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय आगे भी हर संभव मदद करता रहेगा।

इस मौके पर डॉ. विजेंद्र चौहान भी मौजूद रहे।

 
 
bottom of page