top of page

डीएम सविन बंसल के बेटे सनव ने रेस्क्यू हुए बच्चों संग बांटी खुशियाँ, सेंटर में दिखी नई ऊर्जा

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 21 नव॰
  • 1 मिनट पठन

देहरादून। जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल के पुत्र मास्टर सनव बंसल ने शुक्रवार को अपने 8वें जन्मदिन का समारोह आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर साधूराम के बच्चों के साथ मनाया। समारोह में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया और कागज से बने गुलदस्ते भेंट कर सनव को शुभकामनाएँ दीं।


डीएम की धर्मपत्नी श्रीमती सुरभि बंसल अपने दोनों बच्चों—सनव और सिविक—के साथ सेंटर पहुँचीं। बच्चों ने केक काटकर एक-दूसरे के साथ खुशियाँ साझा कीं। इस मौके पर सेंटर के बच्चे उत्साहित दिखाई दिए और उन्होंने सनव को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं।


समारोह के दौरान डीएम सविन बंसल ने अपने पुत्र का जन्मदिन समाज के जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाकर सामाजिक संवेदनशीलता का परिचय दिया, जिससे तथाकथित स्टेटस की खाई भी पाटी गई।


सेंटर के कर्मचारियों व शिक्षकों ने भी सनव को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसे अवसर बच्चों में सामाजिक जुड़ाव, आत्मविश्वास और सकारात्मकता को बढ़ाते हैं।


आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर में बालश्रम व भिक्षावृत्ति की परिस्थितियों से रेस्क्यू किए गए बच्चों को सुरक्षित वातावरण, काउंसलिंग, नियमित अध्ययन, व्यक्तित्व विकास और जीवन कौशल आधारित गतिविधियाँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।


अब तक 103 बच्चों को माइंड रिफॉर्म कर औपचारिक शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा चुका है, जबकि 50 बच्चे स्कूल प्रवेश के लिए तैयार हैं। सेंटर में योग, संगीत, खेल सहित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास पर निरंतर कार्य किया जा रहा है।

 
 
bottom of page