top of page

डीएम सविन बंसल की पहल रंग लाई, आईएसबीटी को सुव्यवस्थित बनाने की कवायद तेज

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 3 घंटे पहले
  • 2 मिनट पठन

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा हाल ही में किए गए आईएसबीटी (अंतरराज्यीय बस टर्मिनल) निरीक्षण के बाद दिए गए निर्देशों का प्रभाव अब धरातल पर दिखाई देने लगा है। आईएसबीटी क्षेत्र में यातायात एवं यात्री सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विभिन्न सुधारात्मक कार्यों की शुरुआत कर दी गई है।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आईएसबीटी का निकासी गेट बंद होने, अव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था तथा सड़क किनारे अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को त्वरित सुधार के निर्देश दिए थे। निर्देशों के अनुपालन में आईएसबीटी का निकासी गेट खोल दिया गया है तथा इसके मरम्मत कार्य भी प्रारंभ कर दिए गए हैं।

इसके साथ ही फ्लाईओवर के नीचे सुव्यवस्थित पार्किंग निर्माण का कार्य तेजी से प्रगति पर है। यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए सड़क किनारे उपलब्ध खाली भूमि पर टाइल बिछाकर पार्किंग विकसित की जा रही है, जिससे अनियंत्रित वाहन पार्किंग पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त क्रॉसओवर निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है, जिससे यातायात दबाव कम करने में सहायता मिलेगी।

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई भी संबंधित विभागों द्वारा सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही फ्लाईओवर के नीचे कलर-कोड आधारित पार्किंग व्यवस्था विकसित करने एवं निकासी गेट को शीघ्र क्रियाशील करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे यात्रियों एवं आमजन को सुगम और सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सके।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ सभी कार्य पूर्ण किए जाएं तथा निर्माण कार्यों के दौरान यातायात एवं यात्रियों को न्यूनतम असुविधा हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। जिला प्रशासन द्वारा आईएसबीटी क्षेत्र को सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं यात्री-अनुकूल बनाए जाने हेतु सतत निगरानी की जा रही है।

 
 
bottom of page