top of page

उत्तराखंड में JITO का विस्तार, महिला व यूथ विंग का भी गठन

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 3 घंटे पहले
  • 1 मिनट पठन

हरिद्वार।

जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) के उत्तराखंड प्रभाग का स्थापना समारोह हयात प्लेस होटल, हरिद्वार में रविवार 21 दिसंबर को भव्य रूप से संपन्न हुआ। जैन समाज के दर्शन और मूल्यों से प्रेरित JITO विश्व स्तर पर सकारात्मक सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहा है।

JITO का उत्तराखंड प्रभाग संस्था के नॉर्थ ज़ोन के विस्तार का हिस्सा है, जिसका प्रमुख उद्देश्य प्रदेश की आर्थिक सुदृढ़ता, सामाजिक उत्थान एवं सेवा कार्यों को गति देना है।

स्थापना समारोह के दौरान एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप जैन ने JITO उत्तराखंड के अध्यक्ष पद की शपथ ली। वहीं रैपिडोमिक्स इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर पीयूष जैन को उपाध्यक्ष तथा ड्रीमक्राफ्ट इन्फोमैटिक्स के मैनेजिंग डायरेक्टर नितिन जैन ने मुख्य सचिव पद की शपथ ग्रहण की।

इस अवसर पर JITO उत्तराखंड महिला विंग एवं यूथ विंग की भी स्थापना की गई। महिला विंग की अध्यक्षा पद की शपथ अर्चना जैन ने ली।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष संदीप जैन ने अपने संबोधन में कहा कि JITO केवल एक संगठन नहीं, बल्कि एक विचार है। यह मंच नैतिकता के साथ आर्थिक उन्नति, सेवा भाव के साथ सामाजिक दायित्व और विनम्रता एवं ज्ञान के साथ व्यापार को सुदृढ़ करने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि सभी निर्वाचित सदस्य राष्ट्र निर्माण और लोक-कल्याण की भावना के साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए समाज में नए अवसरों के सृजन हेतु निरंतर प्रयास करेंगे।

 
 
bottom of page