top of page

अशोक प्रपन्नाचार्य महाराज की पुण्य स्मृति में हुआ 364 यूनिट रक्तदान

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 1 फ़र॰
  • 2 मिनट पठन

ree

ऋषिकेश। बसंत उत्सव ऋषिकेश में स्वर्गीय महंत अशोक प्रपन्नाचार्य महाराज की पुण्य स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में रिकॉर्ड 364 यूनिट रक्त एकत्र हुआ, जिसमें राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में 25 यूनिट रक्त, एम्स ऋषिकेश ने 89 यूनिट रक्त और हिमालयन अस्पताल जॉली ग्रांट ने 84 यूनिट रक्त और 166 यूनिट रक्त परिवर्तन चैरिटेबल ट्रस्ट ने एकत्र किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री माननीय सौरभ बहुगुणा ,महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज, हर्षवर्धन शर्मा,पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट , संयोजक दीप शर्मा ,सहसंयोजक वरुण शर्मा विनय उनियाल , जयेंद्र रमोला,महंत रवि शास्त्री के द्वारा किया गया।

ree

मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि ऐसा रक्तदान शिविर उन्होंने आज से पहले नहीं देखा यहां पर प्रत्येक व्यक्ति दिल से रक्तदान करने के लिए आ रहा है और रक्तदाताओं को काफी देर तक अपना नंबर आने का इंतजार करना पड़ रहा है और हर व्यक्ति खुशी-खुशी रक्तदान कर रहा हैं। चार - चार अस्पतालों और सैकड़ो रक्तदाताओं को व्यवस्था करना वास्तव में एक बहुत बड़े गर्व की बात है। महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि समाज के सहयोग से ही हम समाज के हित के लिए इस सफल रक्तदान शिविर का आयोजन कर पाए हैं और प्रत्येक वर्ष बसंत उत्सव में रक्तदान शिविर का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाता है।

ree

ऋषिकेश के सबसे बड़े रक्तदाता पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने कहा कि एक यूनिट रक्त से चार लोगों को लाभ होता है, इन 364 यूनिट रक्त से 1456 जरुरतमंद रोगियों को लाभ प्राप्त होगा और इस सफल रक्तदान का श्रेय सभी रक्तदाता प्रेरकों को जाता है।

ree

रक्तदाता प्रेरकों में पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, रंजन अंथवाल दीपक भारद्वाज ,विवेक शर्मा , प्रवीण रावत, रचित अग्रवाल , अमित चटर्जी, विनोद कोठियाल , आदि की भूमिका अहम रही, इस अवसर पर महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य जी महाराज,हर्षवर्धन शर्मा जी,संयोजक दीप शर्मा सहसंयोजक वरुण शर्मा , सचिव विनय उनियाल,जयेंद्र रमोला, महंत रवि शास्त्री,श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, एसबीएम पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य के एल दीक्षित,श्री भरत संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र भट्ट, गोविंद सिंह रावत, संजीव कुमार, पार्षद संजय प्रेम सिंह बिष्ट, डा सुनील दत्त थपलियाल, पाषर्द रेहा ध्यानी, सहित अनेक रक्तदाता उपस्थित थे।

bottom of page