top of page

2 शातिर टप्पेबाजों के पास से 6 कीमती मोबाइल और हजारों रुपए बरामद

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 4 अप्रैल
  • 2 मिनट पठन
  • टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 02 शातिर टप्पेबाज चढ़े पौड़ी पुलिस के हत्थे



ree

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में गंगा के तटों पर टप्पेबाजी की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 शातिर टप्पेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से बीते दिनों में लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई टप्पेबाजी में 6 कीमती मोबाइल और नगदी भी पुलिस ने बरामद की है। पूछताछ में टप्पेबाजों ने बताया कि वह लक्षणझूला, मुनिकीरेती, रायवाला सहित ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में भी टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते रहते थे। लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा वानप्रस्थ आश्रम के आस-पास बने घाटों व घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, जिसमें आसपास के लोगों से पूछताछ कर महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई और दर्जनों सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। साथ ही पूर्व में ऐसे घटनाओं में शामिल रहे अपराधियों के विषय में जानकारी जुटाई गई। टीम द्वारा चेकिंग के दौरान उक्त अभियोग में संलिप्त दो शातिर चोर हरिशंकर चौधरी और दीपक कश्यप को चोरी के मोबाइल फोन सैमसंग S- 23 अल्ट्रा और चोरी के माल के साथ आश्रम रोड स्थित श्मशान घाट के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चोरों को न्यायालय के समक्ष पेश कर वैधानिक कार्यवाही की गई।


लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत वानप्रस्थ आश्रम घाट पर पर्यटकों का मोबाइल, गाड़ी की चाबी, पर्स और जरूरी सामान नहाते समय टप्पेबाज उड़ा ले गए। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर दो टप्पेबाजों को शमशान घाट के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से थाना प्रभारी संतोष पैथवाल ने पर्यटकों का मोबाइल, गाड़ी की चाबी व पर्स के अलावा अन्य वारदातों में चोरी किए गए पांच मोबाइल और साड़े सात हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। आरोपियों को रामझूला चौकी प्रभारी उत्तम रामूला ने न्यायालय में पेश किया। जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान हरिशंकर और दीपक कश्यप के रूप में हुई है। दोनों आरोपी हरिपुर कला रायवाला के रहने वाले हैं। हरिशंकर थाना रायवाला का एक्टिव गैंगस्टर भी है। उस पर नशा तस्करी, गुंडा एक्ट, अवैध हथियार रखने से संबंधित 13 मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। जबकि दीपक कश्यप के आपराधिक इतिहास की जानकारी पुलिस कर रही है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह नशे के आदी हैं। इसलिए वह आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर अपनी नशे की लत को पूरा करते हैं।

bottom of page