top of page

स्वर:जागरूकता का नया अध्याय: हिमालयन अस्पताल में गूंजे नेत्रदान के प्रेरक स्वर

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 30 अग॰
  • 1 मिनट पठन

देहरादून/हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता ने युवाओं के भीतर समाज सेवा और जागरूकता का जज्बा और प्रखर कर दिया। चरक सभागार में हुई इस प्रतियोगिता में विभिन्न संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने नेत्रदान के महत्व, भ्रांतियों और जनजागरूकता पर प्रभावशाली विचार रखकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।


प्रतियोगिता में एमबीबीएस की छात्रा गौरी भाटिया ने प्रथम स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। दिव्यांशू वशिष्ठ द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि तुषार रावत और अनन्या शर्मा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ. मीना हर्ष और डॉ. विनीत मेहरोत्रा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


नेत्र रोग विभाग की प्रमुख डॉ. रेनू धस्माना ने विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा—

"नेत्रदान जीवन का अनमोल उपहार है। समाज में इसकी जागरूकता बढ़ना गर्व का विषय है। युवा पीढ़ी को चाहिए कि इस मुहिम को आगे बढ़ाकर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें।"


कार्यक्रम में हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग, स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज और स्कूल ऑफ योगा साइंसेज के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


इस अवसर पर डॉ. हर्ष बहादुर, डॉ. सुकीर्ति, डॉ. छवि, डॉ. रागिनी, डॉ. ऐश्वर्य, डॉ. पार्थ और सुरेन्द्र सिंह भंडारी समेत अनेक गणमान्य मौजूद रहे।

 
 
bottom of page