top of page

चंडीगढ़ से लक्ष्मणझूला घूमने आया पर्यटक गंगा में बहा

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 7 सित॰ 2024
  • 1 मिनट पठन

ree

ऋषिकेश। चंडीगढ़ से लक्ष्मण झूला घूमने पहुंचा एक पर्यटक नहाने के दौरान गंगा में बह गया। सूचना मिलने पर लक्ष्मण झूला थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ ने पर्यटक की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया। फिलहाल पर्यटक का कुछ पता नहीं चला है। लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी और एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने बताया कि गंगा में बहने वाले पर्यटक की पहचान 54 साल के अभिमन्यु सिंह निवासी चंडीगढ़ के रूप में हुई है। घटना की जानकारी परिजनों तक पहुंचाने के लिए पुलिस संपर्क कर रही है। फिलहाल एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन चालू है। बता दे कि इन दोनों पहाड़ों में हो रही बारिश की वजह से गंगा का जलस्तर कभी कम और कभी ज्यादा हो रहा है। फिलहाल गंगा चेतावनी रेखा से नीचे बह रही है। ऐसे में सुरक्षित गंगा घाटों पर नहाना खतरे से खाली नहीं है। फिर भी पर्यटक अपनी जान जोखिम में डालकर गंगा में नहाने के लिए उतर रहे हैं। जिससे इस प्रकार के हादसे हो रहे हैं। पुलिस ने लोगों से नहाने के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है।

bottom of page