top of page

शिक्षा व स्वास्थ्य में सेवा का अनूठा संगम—श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल बना प्रेरणा का स्रोत

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 9 सित॰
  • 1 मिनट पठन

देहरादून। “स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन और उज्ज्वल भविष्य बसता है।” इसी संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने सोमवार को एकलव्य माॅडल रेजीडेंशियल स्कूल, मोथरोवाला में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया।


इस अवसर पर 202 छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों ने शिविर का लाभ उठाते हुए स्वास्थ्य परामर्श, जाँच और मुफ्त दवाइयाँ प्राप्त कीं।


कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती शशिकला कठैत ने किया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन और विशेषज्ञ चिकित्सकों का आभार जताते हुए कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज शिक्षा, स्वास्थ्य और जनकल्याण के सच्चे प्रेरणास्रोत हैं। अल्प सूचना पर विद्यालय के अनुरोध को स्वीकार कर अस्पताल ने जो सेवा दी है, वह समाज को सहयोग की दिशा दिखाती है।


शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर जैसी जाँचें पूरी तरह निःशुल्क कीं। इसके साथ ही जरूरतमंद प्रतिभागियों को मुफ्त दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई गईं।


मुख्य चिकित्सकों में डॉ. राहुल शर्मा, डॉ. आलोक, डॉ. परमिंदर, डॉ. आरुषि (कम्युनिटी मेडिसिन विभाग), शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष सेठी और हेल्थ इंस्पेक्टर मंजू शामिल रहे। शिविर की सफलता में जनसंपर्क अधिकारी सुभाष रमोला और दिनेश रतूड़ी का विशेष योगदान रहा।

 
 
bottom of page