top of page

राज्य स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों में जुटा प्रशासन — डीएम सविन बंसल ने किया स्थलीय निरीक्षण

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 4 दिन पहले
  • 1 मिनट पठन

देहरादून।जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह की श्रृंखला के तहत पुलिस लाइन, रेसकोर्स में आयोजित होने वाली पुलिस रैतिक परेड तथा 08 नवम्बर को आयोजित मुख्य समारोह की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।


जिलाधिकारी सविन बंसल ने कार्यक्रम स्थल पर मंच, बैठक व्यवस्था, साउंड सिस्टम, सुरक्षा, यातायात नियंत्रण, पार्किंग एवं आमंत्रित अतिथियों के स्वागत सहित सभी व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से पूर्ण की जाएं।

उन्होंने विशेष रूप से स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था पर ध्यान देने के निर्देश दिए।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पुलिस बल की ड्यूटी, परेड रिहर्सल तथा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य पुलिस की विभिन्न इकाइयों की आकर्षक परेड आयोजित की जाएगी।


निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जया बलूनी, उप जिलाधिकारी सदर हरी गिरी, उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 
 
bottom of page