भविष्य में कोई भी उल्लंघन बर्दाश्त नहीं, प्रशासन ने दी कड़ी चेतावनी
- Uttarakhandnews Network
- 18 घंटे पहले
- 1 मिनट पठन
टिहरी। टिहरी में डेकेन वैली तपोवन में अनधिकृत निर्माण के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए निर्माण को सील कर दिया। यह कार्रवाई दीपक चमोली और अभिषेक अगिचा द्वारा किए गए अनधिकृत निर्माण के मामले में की गई। पंकज पाठक (एई),राहुल चमोली (जेई), उमंग नौटियाल (जेई) और पीआरडी स्टाफ की मौजूदगी में निर्माण कार्य सील किया गए।
पंकज पाठक (एई) ने कहा कि अनधिकृत निर्माण को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। टिहरी प्रशासन लगातार यह सुनिश्चित कर रहा है कि भूमि एवं निर्माण संबंधित नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसे मामलों में तत्काल कार्यवाही की जाएगी, जिससे कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कानून एवं सुव्यवस्था बनाए रखी जा सके।







