top of page

बंशीधर तिवारी का निरीक्षण अभियान तेज, हर प्रोजेक्ट की रिपोर्ट मुख्यालय भेजने के आदेश

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 4 दिस॰
  • 1 मिनट पठन

ऋषिकेश। मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने गुरुवार को डोईवाला, ऋषिकेश सहित विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता, समयबद्धता और जनसुविधाओं से जुड़े मानकों की विस्तृत समीक्षा की।


डोईवाला में विकसित हो रहे आधुनिक पार्क के निरीक्षण के दौरान तिवारी ने म्यूरल्स, सेल्फी प्वाइंट, घास पेंटिंग तथा देवी-देवताओं के चित्रों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कलात्मक कार्य स्थानीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व करें और गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न रहे।


इसके बाद उन्होंने मोक्ष धाम की भूमिगत संरचना, सौंदर्यीकरण और आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया। तिवारी ने स्पष्ट कहा कि ऐसे संवेदनशील स्थलों पर निर्माण की गुणवत्ता और भावनात्मक पक्ष दोनों का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।


ऋषिकेश में निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग व कार्यालय भवन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण सामग्री, संरचनात्मक मजबूती, श्रमिक सुरक्षा, साइट प्रबंधन तथा समय-सीमा की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कार्य निर्धारित समय में और उच्च मानकों के साथ पूर्ण किया जाए।


उपाध्यक्ष ने ऋषिकेश कैंप कार्यालय में कार्यालय व्यवस्था, परियोजना प्रगति और जनसुविधाओं से संबंधित शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई की गति बढ़ाई जाए, फील्ड विज़िट नियमित हो तथा सभी निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट समय-समय पर मुख्यालय को भेजी जाए।

 
 
bottom of page