top of page

देहरादून की दीवारों पर उभर रहा है बंशीधर तिवारी का विज़न — रंगों में झलक रहा स्वच्छता संदेश

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 27 अक्टू॰
  • 1 मिनट पठन

देहरादून। राजधानी के सौंदर्यीकरण को नई रफ्तार देने के लिए मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने एक बार फिर अपनी कार्यशैली से मिसाल पेश की है। रविवार की छुट्टी के दिन जब अधिकांश दफ्तरों में सन्नाटा था, तिवारी सुबह-सवेरे राजपुर रोड और दिलाराम चौक के सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण कर रहे थे।

उन्होंने अधिकारियों और मजदूरों से बातचीत कर कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया और स्पष्ट संदेश दिया — “विकास केवल कागजों पर नहीं, सड़कों पर दिखना चाहिए।”

एमडीडीए की ओर से राजपुर रोड, दिलाराम चौक और हाथीबड़कला क्षेत्र में डिवाइडरों की पेंटिंग, पौधरोपण और दीवारों पर भित्तिचित्र (म्यूरल आर्ट) बनाए जा रहे हैं। इन रंग-बिरंगी दीवारों से अब स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश झलकने लगा है।

उपाध्यक्ष तिवारी ने कहा कि देहरादून को एक “क्लीन एंड ग्रीन सिटी” के रूप में विकसित करना प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि अब ईसी रोड, सहारनपुर रोड और आईएसबीटी क्षेत्र में भी इसी तर्ज पर कार्य शुरू किया जाएगा।

स्थल पर पहुंचे उपाध्यक्ष को देख कर्मचारियों और मजदूरों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। एक कामगार ने मुस्कुराते हुए कहा — “जब अधिकारी खुद पूछने आते हैं, तो मेहनत अपने आप दोगुनी हो जाती है।”

तिवारी ने कहा कि देहरादून केवल राजधानी नहीं, बल्कि उत्तराखंड की आत्मा है। “हमारा लक्ष्य है – सुंदर शहर, बेहतर जीवन,” उन्होंने कहा। एमडीडीए के ये प्रयास अब शहर की दीवारों और डिवाइडरों पर रंग बनकर उभरने लगे हैं — और देहरादून की पहचान फिर से खिलने लगी है।

 
 
bottom of page