top of page

बसंतोत्सव 2025 बेबी शो का भव्य आयोजन, नन्हे प्रतिभागियों ने बिखेरी चमक

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 8 फ़र॰
  • 1 मिनट पठन
ree

आज बसंतोत्सव 2025 के अंतर्गत आयोजित बेबी शो का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. जया चतुर्वेदी और विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रदीप कुमार चंदोला ने किया। इस अवसर पर डॉ. रोहित उपाध्याय, डॉ. राजेश अग्रवाल, डॉ. विनीता पुरी और डॉ. प्राची भारद्वाज के नेतृत्व में लगभग 200 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।


प्रतियोगिता के विजेता:

1 से 3 वर्ष वर्ग:

प्रथम स्थान: समृद्धि राय चौधरी

द्वितीय स्थान: सिया वशिष्ठ

तृतीय स्थान: वारंगी

सांत्वना पुरस्कार: त्रिशान (चौथा), विभान रावत (पांचवां), देवांश (छठा)


3 से 5 वर्ष वर्ग:

प्रथम स्थान: प्रव्या शर्मा

द्वितीय स्थान: अवनी भट्ट

तृतीय स्थान: अनन्या तायल

चौथा स्थान: अनन्या भारद्वाज

पांचवां स्थान: अथर्व

सांत्वना पुरस्कार: अवनी, दृश्यम कठेत, आयांश डोभाल


विशेष सम्मान

कार्यक्रम में एक लाख से अधिक कोविड वैक्सीनेशन करने वाले नर्सिंग ऑफिसर राहुल सक्सेना को भी सम्मानित किया गया।


उपस्थित गणमान्य अतिथि

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डी.बी.पी.एस. रावत, मदन शर्मा, सरोज डिमरी, अंजुर रस्तोगी, मंजू बडोला, विमला रावत, ओम प्रकाश, रंजन अंथवाल, प्रवीन रावत, प्रधानाचार्य जमुना प्रसाद त्रिपाठी, प्रधानाचार्य दीक्षित, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, डॉ. सुनील दत्त थपलियाल, संजीव कुमार, भगवती जोशी, धनंजय रामगढ़, निधि पांडे, सुशीला, रेखा बेस्ट, नवीन मंडोला सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी आयोजकों को बधाई दी गई।

bottom of page