top of page

दंगल प्रतियोगिता के समापन के साथ बसंतोत्सव का भव्य समापन

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 8 फ़र॰
  • 1 मिनट पठन

अपडेट करने की तारीख: 9 फ़र॰

ऋषिकेश – बसंतोत्सव का समापन ऐतिहासिक दंगल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। इस रोमांचक मुकाबले का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ने पहलवानों के बीच हाथ मिलवाकर किया।

ree

रोमांचक मुकाबले और विजेता

प्रतियोगिता का कुशल संचालन रैफरी रामप्रसाद भारद्वाज, चरण पहलवान, राम प्रकाश ठेकेदार, भुवनेश्वर प्रसाद भारद्वाज और नगेंद्र सिंह ने किया।

देशभर के नामी पहलवानों ने इस प्रतिष्ठित दंगल में हिस्सा लिया, जिनमें प्रमुख थे –

दिल्ली से घोलला, उमेश कुमार, सुमित, देहरादून से शुभम, देवबंद से शमशाद, हरिद्वार से मनसा, हरियाणा से प्रताप, रुड़की से साजिद, ऋषिकेश से जितेश, पानीपत से परमजीत, पंजाब से दीपक।

फाइनल मुकाबला दिल्ली के उमेश कुमार और पंजाब के दीपक के बीच हुआ, जिसमें जबरदस्त संघर्ष के बाद दीपक पहलवान (पंजाब) ने ₹21,000 का पुरस्कार जीतते हुए "बसंत केसरी 2024" का खिताब अपने नाम किया।

ree

समापन समारोह एवं विशिष्ट अतिथि दंगल के समापन पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख थे –

हर्षवर्धन शर्मा, दीप शर्मा, वरुण शर्मा, विनय उनियाल, जयेंद्र रमोला, राकेश सिंह एडवोकेट, रामकृपाल गौतम, गोविंद रावत, डीबीपीएस रावत, राजेंद्र बिष्ट, देवदत्त शर्मा राजू, हर्षवर्धन रावत, रंजन अंथवाल, सत्य प्रसाद ममगाईं, जयप्रकाश ठेकेदार, राम प्रकाश, दीपक भारद्वाज, नगेंद्र सिंह, अभिषेक शर्मा, विवेक शर्मा, शुभम शर्मा आदि।


इस दंगल प्रतियोगिता ने न केवल दर्शकों को रोमांचित किया, बल्कि पारंपरिक भारतीय कुश्ती के गौरव को भी पुनर्जीवित किया। आयोजकों और प्रतिभागियों को बधाई देते हुए बसंतोत्सव के भव्य समापन की घोषणा की गई।

bottom of page