top of page

मुख्यमंत्री धामी ने युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्यों का लिया हाल

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 20 सित॰
  • 1 मिनट पठन

चमोली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को चमोली जनपद के नंदानगर क्षेत्र में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय और हवाई सर्वेक्षण कर नुकसान का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों से बातचीत करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है।


मुख्यमंत्री ने राहत कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का विस्तृत आकलन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि के चेक भी प्रदान किए।


मुख्यमंत्री ने कुंतारी लगा फाली और कुंतारी लगा सरपाणी का स्थलीय निरीक्षण किया और धुर्मा, मोख, कुंडी, बांसबारा और मोखमल्ला गांवों का हवाई सर्वेक्षण कर राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति देखी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत और पेयजल आपूर्ति जल्द बहाल की जाए और सड़कों का संपर्क भी शीघ्र बहाल किया जाए।


जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। अब तक 12 घायल व्यक्तियों को हायर सेंटर रेफर किया गया है, जिनमें से 1 को एम्स ऋषिकेश और 11 को मेडिकल कॉलेज श्रीनगर भेजा गया। कुंतरी लगा फाली, सरपाणी, धुर्मा, सेरा और मोख में लगभग 45 भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं और 15 गौशालाएं भी नष्ट हुई हैं। साथ ही 8 पशु मृत और 40 पशु लापता हैं। जबकि प्रभावित लोगों को खाद्य सामग्री, आश्रय, स्वास्थ्य और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

 
 
bottom of page