top of page

यूनिफॉर्म झाड़ियों में, बच्चे रेलवे रोड पर – पुलिस की सतर्कता से लौटे घर

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 13 सित॰
  • 1 मिनट पठन

टिहरी गढ़वालस्कूल का होमवर्क न करने पर डरे चार मासूम बच्चों ने परिजनों और स्कूल प्रशासन की चिंता बढ़ा दी। इन बच्चों ने स्कूल यूनिफॉर्म उतारकर जंगल की झाड़ियों में फेंक दी और बैग छिपाकर स्कूल जाने के बजाय घूमने निकल गए। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और घंटों की खोजबीन के बाद सभी बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया।

सूचना स्थानीय नागरिक ने दी थी कि कुछ बच्चों ने भजनगढ़ जंगल की झाड़ियों में अपने बैग और यूनिफॉर्म छिपाई है। इस पर एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए और पुलिस टीम को बच्चों की तलाश में लगा दिया।

ढालवाला मुनि की रेती पुलिस टीम ने जंगल में सघन तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान बांस की झाड़ियों से चार बैग, कॉपी-किताबें और यूनिफॉर्म बरामद की गईं। बैग पर दर्ज नामों के आधार पर स्कूल प्रशासन और परिजनों से संपर्क साधा गया।

लगातार खोजबीन के बाद पुलिस ने बच्चों को रेलवे रोड ढालवाला क्षेत्र से सकुशल बरामद किया। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि उन्होंने होमवर्क पूरा नहीं किया था और सजा के डर से स्कूल नहीं गए।

 
 
bottom of page