54 करोड़ के ज़मीन घोटाले में सीएम धामी की सीधी कार्रवाई दो IAS और एक PCS अफसर सस्पेंड
- Uttarakhandnews Network
- 3 जून
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश। हरिद्वार ज़मीन घोटाले में धामी सरकार की सबसे बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक।
54 करोड़ के ज़मीन घोटाले में सीएम धामी की सीधी कार्रवाई दो IAS और एक PCS अफसर सस्पेंड।
डीएम, एसडीएम और पूर्व नगर आयुक्त पर गिरी बड़ी गाज अब होगी विभागीय जांच।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस सत्ता में रहकर सिस्टम पर कड़ा प्रहार।
सतर्कता विभाग को सौंपी गई पूरी जांच अब खुलेंगे घोटाले के परत-दर-परत राज।
15 करोड़ की ज़मीन 54 करोड़ में! नियमों को ताक पर रख हुआ घोटाला।
बिना ज़रूरत खरीदी गई कूड़े के ढेर वाली ज़मीन, पारदर्शिता की उड़ाई गई धज्जियां।
धामी सरकार का ये फैसला सिर्फ एक कार्रवाई नहीं पूरे प्रशासनिक तंत्र को चेतावनी।

हरिद्वार भूमि घोटाला आज डीएम हरिद्वार कर्मेंद्र,एसडीएम सदर अजय वीर नगर आयुक्त रहे वरुण चौधरी, इसके साथ ही निकिता बिष्ट (वरिष्ठ वित्त अधिकारी, नगर निगम हरिद्वार), विक्की (वरिष्ठ वैयक्तिक सहायक), राजेश कुमार (रजिस्ट्रार कानूनगों), कमलदास (मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, तहसील हरिद्वार को भी जमीन घोटाले में संदिग्ध पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से निलंबित किया है। अब तक यह कार्रवाई हो चुकी है।







