top of page

आपदा प्रबंधन पर CM धामी सख्त, बोले– युद्धस्तर पर करें काम, जनजीवन जल्द हो सामान्य

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 18 सित॰
  • 1 मिनट पठन

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को आपदा प्रभावित मसूरी रोड और किमाड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्य मार्गों को शीघ्र सुचारू किया जाए और जब तक ऐसा संभव न हो तब तक आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।

सीएम ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन को सामान्य करने के लिए सभी संबंधित विभाग युद्धस्तर पर कार्य करें। उन्होंने प्रभावित परिवारों को आपदा मानकों के अनुसार त्वरित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने और मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही जिन इलाकों में मार्ग अवरुद्ध हैं वहां प्राथमिकता के आधार पर राहत शिविर और वैकल्पिक मार्ग बनाए जाने की बात कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आपदा की इस घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़ी है और जनजीवन को जल्द से जल्द पटरी पर लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रोहिल्ला, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, डीएम सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 
 
bottom of page