top of page

देहरादून DM की जनसुनवाई बनी गरीबों की आवाज, विधवाओं-बुजुर्गों को मिली राहत

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 23 सित॰
  • 1 मिनट पठन

देहरादून/जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में सोमवार को हुई जनता दर्शन/जनसुनवाई में रिकॉर्ड 144 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें विधवाओं, बुजुर्गों और गरीब परिवारों की समस्याएं प्रमुख रहीं। डीएम ने कई मामलों पर मौके पर ही समाधान दिया और अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

विधवाओं की पीड़ा पर कार्रवाईमेहूवाला निवासी विधवा विशाखा ने पति के निधन के बाद बैंक ऋण का बीमा क्लेम न मिलने की समस्या रखी। इस पर डीएम ने इंश्योरेंस कंपनी व बैंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत दिए।डालनवाला की अनुराधा देवी की ऋण माफी अर्जी पर डीएम ने कैनरा बैंक प्रबंधक को तलब किया।पथरिया पीर की नीतू ने स्वरोजगार ऋण स्वीकृति न मिलने की शिकायत की, जिस पर डीएम ने जीएमडीआई से एटीआर मांगा।

बुजुर्गों के लिए राहत80 वर्षीय महिला ने बहू पर मारपीट और घर कब्जाने की शिकायत की। डीएम ने इसे भरण-पोषण अधिनियम में दर्ज कर फास्ट ट्रैक सुनवाई के आदेश दिए।

अन्य प्रमुख मुद्दे

एमडीडीए में अवैध निर्माण और नगर निगम, जल संस्थान से जुड़ी शिकायतों पर रिपोर्ट मांगी गई।

अतिवृष्टि प्रभावित गांवों में क्षति आकलन कर पीड़ितों को एसडीआरएफ से मदद देने के आदेश हुए।

पेयजल, राशन, सड़क और बिजली से जुड़ी ग्रामीण समस्याओं पर त्वरित समाधान निर्देशित।

डीएम का संदेशडीएम सविन बंसल ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जन समस्याओं को गंभीरता और प्राथमिकता से सुलझाया जाए। उन्होंने कहा कि जनता की भावनाओं के अनुरूप प्रशासनिक कार्रवाई ही शासन की पहली जिम्मेदारी है।

 
 
bottom of page