धामी-राजेश की सख्त जोड़ी: प्रदेशभर में नकली उत्पादों पर चला बुलडोज़र, दोषियों पर होगी कठोर कार्रवाई
- Uttarakhandnews Network
- 7 अक्टू॰
- 2 मिनट पठन
देहरादून.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। त्योहारी सीजन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफडीए) ने राज्य के विभिन्न जिलों में छापेमारी की है। ऋषिकेश और भगवानपुर में विभागीय टीमों ने नकली घी, दूध पाउडर और पनीर की बड़ी खेप पकड़ी है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि मिलावटखोरी के खिलाफ किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बाजारों में बिकने वाले मावा, पनीर, घी और मिठाइयों की गुणवत्ता की सख्ती से जांच की जाए ताकि उपभोक्ताओं की सेहत से कोई समझौता न हो।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि सभी जिलों में छापेमारी अभियान जारी है। सीमावर्ती इलाकों में भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है ताकि अन्य राज्यों से नकली उत्पादों की सप्लाई पर रोक लगाई जा सके। मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब के माध्यम से मौके पर सैंपल जांच की जा रही है।
भगवानपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने तड़के एक वाहन को रोककर जांच की। वाहन में बिना गुणवत्ता प्रमाण पत्र और लेबलिंग के पनीर सप्लाई की जा रही थी। टीम ने मौके पर उत्पाद जब्त किए और संबंधित के खिलाफ मामला दर्ज किया।
इसी तरह ऋषिकेश में भी एक वाहन से पांच क्विंटल क्रीम, 35 किलोग्राम घी और 50 किलोग्राम स्किम्ड मिल्क पाउडर बरामद किया गया। उत्पादों के पास किसी भी प्रकार का अनुमोदन दस्तावेज नहीं था। सभी उत्पाद जब्त कर नमूने जांच हेतु भेजे गए हैं।
अपर आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि अभियान प्रदेशभर में लगातार जारी रहेगा। दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।







