top of page

उत्तराखंड की उड़ान क्षमता को पंख देंगे धामी के विज़नरी प्लान

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 12 सित॰
  • 1 मिनट पठन

नई दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात कर राज्य में विमानन क्षेत्र के विस्तार, हवाई संपर्क सुधार और पर्यटन को नई गति देने पर विस्तृत चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि "हाउस ऑफ हिमालयाज" ब्रांड के अंतर्गत हवाई अड्डों पर स्थापित कियोस्क ने स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है।

उन्होंने मानसून समाप्ति के बाद चारधाम यात्रा हेतु हेली सेवाओं को पुनः शुरू करने की योजना की जानकारी दी और कहा कि ये सेवाएं बुजुर्ग, दिव्यांग एवं असमर्थ श्रद्धालुओं के लिए विशेष राहतकारी होंगी।

धामी ने गौचर (चमोली) और चिन्यालीसौड़ (उत्तरकाशी) हवाई पट्टियों को छोटे विमानों के संचालन के लिए विकसित करने, इन्हें दिल्ली, देहरादून और हिंडन से जोड़ने, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर रात्रिकालीन हवाई सेवाएं शुरू करने तथा पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार कार्य को शीघ्र पूरा करने की मांग रखी।

मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत दिल्ली–पिथौरागढ़ के लिए नियमित हवाई सेवा जल्द शुरू करने और पर्वतीय जिलों में हवाई संपर्क को सामरिक व मानवीय दृष्टि से अनिवार्य बताया।

केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

 
 
bottom of page