DM सविन बंसल ने की ग्रामीणों से अपील – शिविर में पहुँचें, पाएँ योजनाओं का सीधा लाभ
- Uttarakhandnews Network
- 28 सित॰
- 1 मिनट पठन
देहरादून।
जनसुविधाओं को घर-घर तक पहुँचाने और समस्याओं का मौके पर निस्तारण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में सोमवार, 29 सितम्बर 2025 को विकासखंड कालसी के ग्राम उटैल (बैसोगिलानी) स्थित मैदान में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर प्रातः 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक चलेगा।
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बताया कि शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहकर योजनाओं की जानकारी देंगे और शिकायतों का तुरंत समाधान करेंगे।
शिविर में आधार, अटल आयुष्मान कार्ड, श्रमिक कार्ड, यूडीआईडी और दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। साथ ही निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, औषधि वितरण, नेत्र परीक्षण और चश्मों का वितरण भी होगा।
राजस्व विभाग आय, जाति, चरित्र, स्थायी निवास एवं उत्तराधिकार प्रमाण पत्र बनाएगा।
समाज कल्याण विभाग पेंशन, छात्रवृत्ति, पारिवारिक लाभ योजना और विवाह अनुदान जैसे कार्य करेगा।
स्वास्थ्य विभाग कुपोषित बच्चों की पहचान, गर्भवती महिलाओं की जांच, नशा मुक्ति परामर्श, टीकाकरण और दवा वितरण करेगा।
ग्राम्य विकास विभाग मनरेगा, पीएम आवास, एनआरएलएम और रीप योजनाओं से संबंधित सेवाएं देगा।
इसके अलावा कृषि, उद्यान, पशुपालन, सहकारिता, मत्स्य, दुग्ध, उद्योग और पर्यटन विभाग भी अपनी-अपनी योजनाओं की जानकारी देंगे।
खाद्य विभाग राशन कार्ड सत्यापन और नए कार्ड बनाएगा, वहीं विद्युत और पेयजल विभाग बिल सुधार, भुगतान और नए कनेक्शन से जुड़े प्रकरणों का निस्तारण करेंगे।
शिविर में होम स्टे योजना, वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजनाएं और स्वरोजगार आवेदन जैसी सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में शामिल होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं का समाधान मौके पर ही कराएं।







