स्मार्ट सिटी और बाढ़ सुरक्षा कार्यों में तेजी, डीएम सविन बंसल ने सभी विभागों को निर्देशित किया
- Uttarakhandnews Network
- 29 सित॰
- 1 मिनट पठन
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। अपर जिलाधिकारी (प्रशा) जय भारत सिंह की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में दूर-दराज से आए नागरिकों ने निजी भूमि, घरेलू हिंसा, सिंचाई गूल, बाढ़ सुरक्षा, बिजली बिल माफी, आर्थिक सहायता, दैवीय आपदा क्षति आदि से संबंधित 101 शिकायतें दर्ज कराईं।
मुख्य कार्रवाई और निर्देश:
बिजली कनेक्शन एवं बिल माफी: नेशविला रोड की महिला की शिकायत पर यूपीसीएल को तत्काल मदद देने के निर्देश।
भूमि विवाद: कारगी ग्रांट निवासी चमन लाल और अजबपुर, गौहरीमाफी में भूमि से जुड़ी शिकायतों का प्राथमिकता निस्तारण।
अवैध प्लाटिंग एवं सिंचाई समस्याएँ: तहसीलदारों को त्वरित आख्या उपलब्ध कराने और कार्रवाई करने के निर्देश।
बैंक ऋण व वित्तीय धोखाधड़ी: सरस्वती जागृति स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की शिकायत पर AR कोऑपरेटिव को जांच का आदेश।
साउंड प्रदूषण: विकासनगर में तेज़ साउंड की शिकायत पर एमडीडीए और पुलिस को त्वरित कार्रवाई।
अवैध निर्माण और सड़क बाधा: मिसराज पट्टी एवं रामपुर कला में अवैध निर्माण/फैक्ट्री के खिलाफ एसडीएम और तहसीलदार को कार्रवाई निर्देशित।
स्मार्ट सिटी व बाढ़ सुरक्षा: हरिद्वार रोड पर सीवर लाइन और ग्राम पंचायत गौहरीमाफी में बाढ़ सुरक्षा निर्माण कार्य के लिए संबंधित विभागों को निर्देश।
जिला प्रशासन की प्राथमिकता:
डीएम सविन बंसल ने कहा कि सभी विभाग जन समस्याओं को गंभीरता से लें और प्राथमिकता पर समाधान सुनिश्चित करें। अतिक्रमण, अवैध कब्जा व धोखाधड़ी के मामलों में सख्त प्रवर्तन कार्रवाई की जाएगी।







