top of page

DM सविन बंसल ने दिए निर्देश—तकनीकी कमी दिखते ही हो तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 6 दिस॰
  • 1 मिनट पठन

देहरादून। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल ने रायपुर ब्लॉक के तपोवन रोड स्थित आवासीय परिसर में बने EVM–VVPAT वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी मशीनों के भौतिक सत्यापन, सुरक्षा प्रोटोकॉल, द्विस्तरीय लॉकिंग सिस्टम, सीसीटीवी निगरानी, अग्नि सुरक्षा प्रबंधन और रख-रखाव की स्थिति की विस्तार से जांच की। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने और किसी भी तकनीकी या भौतिक कमी मिलने पर तुरंत सुधारात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निर्धारित प्रक्रिया के तहत निरीक्षण में राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे और उन्होंने पूरी पारदर्शिता के साथ प्रक्रिया को देखा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह और सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भी उपस्थित रहे।

 
 
bottom of page