top of page

रजत जयंती उत्सव में दून की सड़कों पर दौड़ी उम्मीदें, डीएम सविन बंसल ने किया शुभारंभ

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 20 घंटे पहले
  • 1 मिनट पठन

देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह के अवसर पर शुक्रवार को जिला प्रशासन देहरादून के तत्वावधान में ‘दून मैराथन’ का भव्य आयोजन किया गया। जिलाधिकारी सविन बंसल ने पवेलियन ग्राउंड से मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लगभग 700 प्रतिभागियों ने जोश और उत्साह के साथ दौड़ में हिस्सा लिया।


मैराथन दौड़ का मार्ग पवेलियन ग्राउंड–कनक चौक–एस्ले हॉल–बहल चौक–दिलाराम चौक–ब्रह्मकमल चौक–एनआईवीएच तक रहा, जहां से प्रतिभागी वापस पवेलियन ग्राउंड पहुँचे। दौड़ का समापन हर्षोल्लास के माहौल में हुआ।


इस अवसर पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने का यह अवसर हमारे लिए गर्व का क्षण है। यह मैराथन केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि एकता, संकल्प और ऊर्जावान उत्तराखंड की प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जैसे मैराथन में लक्ष्य तक पहुँचने के लिए निरंतर प्रयास आवश्यक है, वैसे ही राज्य के विकास में प्रत्येक नागरिक का सतत योगदान जरूरी है।


डीएम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “आपके कदमों की रफ्तार में उत्तराखंड का भविष्य निहित है। यह दौड़ ‘स्वस्थ उत्तराखंड–सशक्त उत्तराखंड’ का संदेश लेकर आई है।” उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल जीतने के लिए नहीं, बल्कि खेल भावना, स्वास्थ्य और एकता के लिए है।


पुरुष वर्ग में नितिन भंडारी ने प्रथम, मुकेश ने द्वितीय तथा विपिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि महिला वर्ग में तनुश्री चौहान प्रथम, गौरी रावत द्वितीय तथा सुधा पटेल तृतीय स्थान पर रहीं।

 
 
bottom of page