top of page

ईगास पर्व पर DM सविन बंसल को मिला ‘रियल हीरो’ का खिताब, पारंपरिक अंदाज़ में हुआ स्वागत

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 3 दिन पहले
  • 2 मिनट पठन

देहरादून। लोक पर्व ईगास बग्वाल के मौके पर गंगोत्री एन्क्लेव रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी की महिलाओं ने जिलाधिकारी सविन बंसल को उनके संवेदनशील और जनसेवा भाव के लिए ‘रियल हीरो’ की उपाधि देकर सम्मानित किया।


जानकारी के अनुसार, गंगोत्री एन्क्लेव की महिलाओं ने पारंपरिक पहाड़ी परिधान पहनकर कलेक्ट्रेट जाकर जिलाधिकारी को सम्मानित करने की योजना बनाई थी। लेकिन जैसे ही डीएम सविन बंसल को यह सूचना मिली, उन्होंने मातृशक्ति को असुविधा से बचाने के लिए स्वयं गंगोत्री एन्क्लेव पहुंचने का निर्णय लिया।


डीएम के पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ उनका स्वागत किया। महिलाओं ने हल्दी, चंदन और अक्षत से तिलक लगाकर आभार जताया और उन्हें ईगास पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर महिलाओं और बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।


सम्मान समारोह में जिलाधिकारी ने कहा कि ईगास बग्वाल राज्य का लोक पर्व है जो सौहार्द और एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि “जनहित में जो भी कार्य किया जा रहा है, वह मेरा दायित्व है। मुख्यमंत्री जी का भी यही मार्गदर्शन है कि राज्य में सौहार्द, सुरक्षा और नागरिकों की जीवन गुणवत्ता सुनिश्चित हो।”


गंगोत्री एन्क्लेव रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष गिरीश गैरोला ने बताया कि हाल ही में जिलाधिकारी सविन बंसल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे शहर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए एसएसपी को अपने पीछे बाइक पर लेकर निकले थे। इसी प्रेरणादायक क्षण से प्रभावित होकर महिलाओं ने उन्हें ‘रियल हीरो’ सम्मान देने का निर्णय लिया।


महिलाओं ने जिलाधिकारी को पारंपरिक दाल के पकौड़े परोसकर उनका स्वागत किया, जो ईगास बग्वाल की विशेष परंपरा का हिस्सा है।

समारोह के दौरान जिलाधिकारी ने नागरिकों से संवाद करते हुए क्षेत्र की समस्याओं और विकास कार्यों पर भी चर्चा की।


गंगोत्री एन्क्लेव वासियों ने जिलाधिकारी के इस मानवीय और सहयोगी रवैये की सराहना की तथा कहा कि सविन बंसल न केवल एक कुशल प्रशासक हैं बल्कि जनसेवा के प्रति समर्पित और संवेदनशील अधिकारी के रूप में जनता के दिलों में विशेष स्थान रखते हैं।

 
 
bottom of page