top of page

डीएम सविन बंसल के निर्देश, उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा में बनाई मिसाल

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 6 दिस॰
  • 1 मिनट पठन

देहरादून। जिला प्रशासन ने 09 वर्षीय मासूम की विधवा माँ सुप्रिया को प्रताड़ित करने वाली बीमा कंपनी HDFC आरगो जीआईसी लिमिटेड के खिलाफ कड़ा कदम उठाया। डीएम सविन बंसल के निर्देश पर कंपनी ने जिला प्रशासन के नाम 8,92,000 रुपये का चेक जमा कराया।


यह कार्रवाई उस समय हुई जब सुप्रिया ने 15 नवम्बर 2025 को जिलाधिकारी से गुहार लगाई कि उनके स्वर्गीय पति द्वारा लिया गया 8,11,709 रुपये का वाहन ऋण बीमा के अभाव में उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। बीमा कंपनी ने ऋण बीमा के बावजूद दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए और सुप्रिया पर वाहन जब्त करने की धमकी दी।


जिलाधिकारी ने सख्त चेतावनी दी कि यदि 05 दिन में ऋण माफी नहीं की गई तो कंपनी की सम्पत्ति कुर्क कर नीलाम कर दी जाएगी। परिणामस्वरूप, कंपनी ने जिला प्रशासन के नाम चेक जमा कर दिया।


इस मामले से साफ हुआ कि डीएम के निडर और कड़े फैसलों से न केवल प्रताड़ित उपभोक्ताओं को न्याय मिल रहा है, बल्कि बीमा और बैंक कंपनियां भी बैकफुट पर हैं। जिला प्रशासन ऐसे अन्य धोखाधड़ी मामलों पर भी निगरानी बनाए हुए है, ताकि उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न हो।

 
 
bottom of page