top of page

सेरागांव से मझेड़ा तक डीएम सविन बंसल की सघन समीक्षा, मौके पर ही फंड स्वीकृत

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 22 अक्टू॰
  • 2 मिनट पठन

देहरादून। मुख्यमंत्री के आपदाग्रस्त क्षेत्र भ्रमण के बाद जिलाधिकारी सविन बंसल ने मंगलवार को सेरागांव सहस्त्रधारा क्षेत्र में सभी विभागीय अधिकारियों के साथ ग्राउंड जीरो पर राहत एवं पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की।


डीएम सविन बंसल ने कहा कि राज्य हित और आपदा न्यूनीकरण जिला प्रशासन की सर्वोपरि प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जब तक एक-एक प्रभावित परिवार को राहत नहीं मिल जाती, अधिकारी क्षेत्र में ही तैनात रहेंगे।


बिजली, पानी, सड़क पुनर्निर्माण में तेजी लाने के निर्देश


डीएम बंसल ने कार्लीगाड और मझेड़ा क्षेत्रों में बिजली, पानी और सड़क पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को युद्धस्तर पर कार्य गति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग स्वयं डीएम स्तर से की जाएगी।


IIT रुड़की और वाडिया संस्थान करेगी उच्चस्तरीय सर्वे


डीएम सविन बंसल ने बताया कि कार्लीगाड और मझेड़ा क्षेत्र के विस्थापन हेतु वाडिया संस्थान और आईआईटी रुड़की की विशेषज्ञ टीम द्वारा भू-वैज्ञानिक सर्वे कराया जाएगा।

सर्वे और निरीक्षण के बाद नदी और गदेरों से लाखों टन मलबा हटाने की स्वीकृति उन्होंने प्रदान की है।

इसके लिए आज ही नीलामी प्रक्रिया की विज्ञप्ति प्रकाशित कर दी गई है, ताकि मानसून से पूर्व सभी प्रभावित स्थानों से मलबा हटाया जा सके।


प्रभावित परिवारों को बाजार दर पर किराया


क्षतिग्रस्त मकानों वाले प्रभावित परिवारों को बाजार दर पर किराया सहायता देने के निर्देश भी डीएम ने दिए। फिलहाल ₹4000 प्रतिमाह किराया दिया जा रहा है, जिसे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।


फटकार के साथ मौके पर फंड स्वीकृति


क्षेत्रीय निरीक्षण के दौरान पंचायत विभाग की धीमी कार्यप्रगति पर डीएम सविन बंसल ने नाराजगी जताई।

उन्होंने आंतरिक सड़कों और पैदल रास्तों को तत्काल खोलने के निर्देश दिए तथा लोनिवि को मशीनों के संचालन हेतु मौके पर ही फंड स्वीकृत किया।


“आपदा पुनर्निर्माण की मॉनिटिरिंग मुख्यमंत्री स्तर से” — डीएम सविन बंसल


डीएम ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री स्वयं आपदाग्रस्त क्षेत्रों के पुनर्निर्माण कार्यों की मॉनिटिरिंग कर रहे हैं।

जिला प्रशासन की पूरी टीम प्रभावित क्षेत्रों में डटी हुई है और हर स्तर पर राहत व पुनर्निर्माण कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा, एसडीएम हरिगिरि, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज कुमार, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढौंडियाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 
 
bottom of page