top of page

डीएम सविन बंसल की सक्रियता से भंडारीबाग आरओबी परियोजना में उम्मीद की किरण जगी

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 26 सित॰
  • 1 मिनट पठन

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने भंडारीबाग रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया और कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताई। डीएम ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए निर्माण में तेजी लाने के स्पष्ट निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि भंडारीबाग आरओबी परियोजना माननीय मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल है और इसमें किसी भी प्रकार की लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ओवरब्रिज का निर्माण नियत समय में पूरा होना चाहिए। इसके लिए सदर एसडीएम और एक्सियन लोनिवि को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है। ये अधिकारी रेलवे अधिकारियों के साथ गार्डर ब्रिज प्लेसमेंट और निर्माण कार्य की क्लोज मॉनिटरिंग करेंगे।

डीएम ने बताया कि वे स्वयं भी निर्माण कार्यों की प्रगति की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर के बीच-बीच में वर्षों से अधूरे पड़े प्रोजेक्ट से जनमानस को असुविधा हो रही है और ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ रही है।

भंडारीबाग रेलवे ओवरब्रिज परियोजना का उद्देश्य सहारनपुर रोड पर वाहनों के दबाव को कम करना और भंडारीबाग को रेसकोर्स चौक से जोड़कर प्रिंस चौक और हरिद्वार रोड के बीच आवागमन को आसान बनाना है। डीएम के कड़े निर्देशों और स्थलीय निरीक्षण के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि परियोजना में जल्द ही गति आएगी और नियत समय पर इसे पूरा किया जाएगा।

 
 
bottom of page