top of page

डीएम की चेतावनी रंग लाई — लाखों-करोड़ों की वसूली के लिए तीन संपत्तियां हुईं कुर्क

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 13 नव॰
  • 1 मिनट पठन

देहरादून। जिले के बड़े बकायदारों पर जिला प्रशासन का शिकंजा कसना शुरू हो गया है। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर तहसील सदर क्षेत्र में राजस्व टीम ने तीन बड़ी संपत्तियों को कुर्क करते हुए सील किया है। यह कार्रवाई उप जिलाधिकारी (न्याय) कुमकुम जोशी के नेतृत्व में की गई।


कार्यवाही के दौरान मैसर्स साई कंस्ट्रक्शन बिल्डर्स के राजीव त्यागी की विसप्रिंग विला, राजपुर रोड स्थित 4 बीएचके फ्लैट को कुर्क किया गया। इस फर्म पर लगभग 3.41 करोड़ रुपये की जीएसटी वसूली लंबित है। वहीं डीएचएफएल प्रमेसिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के कार्यालय को सील कर दिया गया, जिस पर 33.83 लाख रुपये की राजस्व वसूली शेष थी।


इसके अतिरिक्त मैसर्स ओपीजी टीवी के प्रो. सुमित प्रकाश गुप्ता के विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही करते हुए कृष्णा होम, राजपुर रोड स्थित फ्लैट को भी प्रशासन ने सील कर दिया। इस फर्म पर 20.10 लाख रुपये की वसूली की जानी है।


जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि जिले में राजस्व बकाया वसूली अभियान तेज गति से जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जो भी बकायेदार राजस्व जमा नहीं करते, उनकी संपत्ति निर्धारित प्रक्रिया के तहत कुर्क की जाएगी।

 
 
bottom of page