top of page

इन्दिरेश अस्पताल के चिकित्सकों ने जागरूकता बढ़ाते हुए कहा— ‘समय पर जांच से बच सकती है जान’

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 23 नव॰
  • 2 मिनट पठन

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय और श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सुभाष नगर स्थित आर्य समाज मंदिर में आयोजित कैंसर जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर बड़ी सफलता के साथ सम्पन्न हुआ। शिविर में कुल 602 मरीजों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क परामर्श और दवाइयाँ प्रदान कीं।


शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ कैंसर सर्जन डाॅ. अजीत तिवारी और भारत विकास परिषद के अध्यक्ष दिलीप कुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज की दूरदृष्टि और जनसेवा की भावना के चलते उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएँ आज गाँव-गाँव तक पहुँच रही हैं। उन्होंने ऐसे शिविरों को निरंतर जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया।


समाजसेवी सुमित प्रजापति ने भी शिविर आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि अस्पताल की टीम नियमित रूप से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर आमजन को राहत पहुँचा रही है, जिससे समाज में स्वास्थ्य सुरक्षा मजबूत हो रही है।


कार्यक्रम में वरिष्ठ कैंसर सर्जन डाॅ. अजीत तिवारी ने कैंसर के शुरुआती लक्षण, बचाव और समय पर उपचार की महत्ता पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कैंसर का समय पर पता लगना उपचार की सफलता को कई गुना बढ़ा देता है।


शिविर में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों—


डाॅ. स्वर्णिमा ठाकुर (आईवीएफ एवं स्त्री रोग)


डाॅ. अभिषेक सकलानी, डाॅ. रिया रावत (मेडिसिन)


डाॅ. अनुपम जोशी (बाल रोग)


डाॅ. शारदा (नेत्र रोग)


डाॅ. कुशाग्र वत्सल (ईएनटी)


डाॅ. काव्या दत्त (त्वचा रोग)


डाॅ. नरेन्द्र सिंह (हड्डी रोग)


डाॅ. रिया गेरा (सर्जरी)



द्वारा मरीजों का निःशुल्क परीक्षण किया गया।


अस्पताल की ओर से ईसीजी, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर जैसी जांचें पूरी तरह निःशुल्क की गईं तथा जरूरतमंदों को दवाइयाँ वितरित की गईं। शिविर को सफल बनाने में सुमित प्रजापति, विवेक शर्मा (जनसम्पर्क अधिकारी) तथा स्थानीय सहयोगियों— अंजना माहेश्वरी, आर. पी. श्रीवास्तव, आर. पी. अग्रवाल, सुमन मेहता, मधु, पवन शर्मा और अनीता कपूर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 
 
bottom of page