top of page

स्वास्थ्य सेवा को जनसेवा का रूप दे रहे हैं डॉ. राजे नेगी

  • लेखक की तस्वीर: Uttarakhandnews Network
    Uttarakhandnews Network
  • 5 दिन पहले
  • 1 मिनट पठन

ऋषिकेश। रविवार को चंद्रेश्वर नगर स्थित मध महेश महादेव योग आश्रम प्रांगण में द रा फाउंडेशन के तत्वावधान में एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र एवं दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।


शिविर का शुभारंभ फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. मोनालिसा सिंघल, डॉ. अर्पित सिंघल एवं समाजसेवी डॉ. राजे नेगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।


शिविर में 205 से अधिक लोगों ने नेत्र एवं दंत परीक्षण का लाभ उठाया। नेगी आई केयर सेंटर के निदेशक डॉ. राजे नेगी ने अपने सहयोगी मनोज नेगी के साथ नेत्र परीक्षण किया, जबकि डेंटल केयर क्लिनिक की डॉ. साक्षी कांडपाल ने अपनी टीम के साथ दंत परीक्षण कर आवश्यक दवाएं निःशुल्क वितरित कीं।


डॉ. नेगी ने बताया कि लगभग एक दर्जन मरीजों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई है, जिनका ऑपरेशन स्वामी सुखदेवानंद चैरिटेबल हॉस्पिटल, परमार्थ निकेतन में निःशुल्क किया जाएगा। वहीं, डॉ. साक्षी ने उपस्थित लोगों को दांतों की देखभाल एवं स्वच्छता के संबंध में उपयोगी जानकारी दी।


फाउंडेशन की चेयरमैन डॉ. मोनालिसा सिंघल ने बताया कि संगठन द्वारा प्रत्येक माह क्षेत्र में ऐसे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि जरूरतमंद लोगों को समय पर उपचार मिल सके।


कार्यक्रम में शिवा, संगीता राठौर, राहुल राठौर, गोपाल साहू, शालिनी, मनोज नेगी, दीपक बजेठा, प्रिया और कंचन का विशेष सहयोग रहा।

 
 
bottom of page